हल्द्वानी: इन इलाकों में अगले 16 दिन छह घंटे बिजली रहेगी गुल! शेड्यूल जारी..


हल्द्वानी- लगातार बढ़ती गर्मी के मौसम में अब बिजली की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि ऊर्जा निगम की ओर से 16 दिन बिजली बाधित करने का शेड्यूल जारी किया गया है।
यूपीसीएल की ओर से मुखानी फीडर को दो भाग में बांटने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार से इसकी शुरुआत हो गई है। पहले दिन तय समय से कम बिजली बाधित हुई। सुबह 10 बजे के बजाय 12.30 बजे शडाउन लिया गया।
इधर, विद्युत वितरण खंड शहर के ईई प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइडिल गेट काठगोदाम से निकलने वाली मुखानी फीडर के लिए अलग लाइन काठगोदाम डीजल पावर हाउस से खींची जा रही है।
जिसके कारण साढ़े तीन किमी लंबी लाइन खींचने के लिए 12 मई तक बिजली बाधित रहेगी। आपूर्ति बंद करने का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक है लेकिन कोशिश रहेगी कि रोजाना की कटौती का समय इससे कम किया जा सके।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल!
न्यू आवास विकास, टेड़ीपुलिया, दोनहरिया, पॉलीशीट, जमरानी कॉलोनी, दमुवादूंगा, जागनाथ कॉलोनी, आस्था विहार, आदर्शनगर, मल्ला प्लाट, मुखानी आदि…