हल्द्वानी: इन इलाकों में 5 मार्च से 11 मार्च तक छह घंटे बिजली रहेगी गुल! शेड्यूल जारी..


हल्द्वानी- शहर के कई इलाकों में करीब छह घंटे बिजली गुल रहेगी। इसके लिए विभाग ने शेड्यूल जारी किया है। जानकारी के अनुसार, UPCL के काठगोदाम जीआईएस उप संस्थान की अंडरग्राउंड केबल लाइन खराब हो गई है। इससे बार-बार हो रहे फॉल्ट से निजात दिलाने के लिए 11 केवी की नई लाइन खींचने का काम बुधवार से शुरू होगा।
इसके चलते 5 मार्च से 11 मार्च तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बड़े आबादी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि इसमें राहत मिलेगी। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि 11 केवी पुरानी लाइन को बदलने का काम किया जाना है। इसका शेड्यूल जारी किया गया है।
शहर के इन इलाके में बिजली रहेगी प्रभावित
हाइडिल कालोनी, कॉलटैक्स, आवास विकास, बरेली रोड, आजादनगर, रामपुर रोड, बाजार, नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, गांधीनगर, कालाढूंगी रोड, गायत्रीनगर, शीशमहल, भुजियाघाट क्षेत्र।