हल्द्वानी: 21 जुलाई से चलेगी सिटी बस! तैयारियां पूरी.. जाने रूट, बस का कलर और किराया..

हल्द्वानी- 21 जुलाई काे सिटी बस सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग ने शहर में छह रूट निर्धारित कर दिए है। हर रूट को उनके नाम के साथ ही रंगों की पहचान दी गई है। इन रूट पर चलने वालीं बसें भी उसी रंग की हाेगी। लोग भी बस के रंग से ही अपने रूट की पहचान कर आसानी से इस पर सवार हो सकते हैं।
शहर में 21 जुलाई से चलेगी सिटी बस, आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया हल्द्वानी शहर में 21 जुलाई से 6 रूट पर सिटी बस चलाई जाएगी जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। बसों को चलाने वाले मालिक आरसी जमा कर रहे हैं। 6 रूट पर 6 रंगों की बस चलाई जाएगी, ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके। इसके लिए रेट भी निर्धारित कर दिए हैं।
यह रहेगा किराया..

शहर के सभी छह रूट पर अलग-अलग रंगों की बसें दौड़ेंगी। दो किमी के सफर में नौ और 25 किमी से अधिक की दूरी पर 45 रुपये देने होंगे।
शहर के रूट पर बस का कलर..
भांखड़ा – कुसुमखेड़ा- रानीबाग: पीला
बस स्टेशन- ट्रांसपोर्ट नगर- कुसुमखेड़ा: लाल
बस स्टेशन- नरीमन चौराहा, स्टेडियम- टीपीनगर – जेल: गहरा नीला
बस स्टेशन- मेडिकल कालेज-बिड़ला स्कूल-गैस गोदाम-कालाढूंगी चौराहा: हरा
बस स्टेशन-दुर्गा सिटी सेंटर-नवाबी रोड-रिलायंस माल-भाखड़ा: नारंगी
बस स्टेशन- मुखानी चौराहा- ऊंचापुल चौराहा-चौफला चौराहा-कमलुआगांजा-ब्लाक, कालाढूंगी चौराहा: सफेद
