हल्द्वानी: बिना तलाक दूसरी बीबी घर ले आया पति! मामला पहुंचा थाने…


हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जवाहर नगर निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति बिना तलाक के ही दूसरी बीवी घर ले आया। जबकि दहेज में कार न मिलने पर उसे पीटा गया और घर से भगा दिया गया।
पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र जवाहर नगर निवासी एक विवाहिता ने तहरीर देकर बताया कि साल 2023 में 17 फरवरी को उसका निकाह ताहिर खान से हुआ था। परिवार वालों ने दहेज भी दिया था। इसके बाद भी उसे बाइक लाने पर ताना दिया जाता था। दहेज में कार की डिमांड थी। आरोप है कि इसके लिए उससे मारपीट भी की गई। इसी बीच पति उसे तलाक दिए बिना एक दूसरी महिला को बीवी बनाकर ले आया। उसके आने पर महिला को पीटकर घर से निकाल दिया।
इधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति ताहिर खान, सास, ससुर, जेठ, जेठाानी और देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।