उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: युवती ने इंस्टाग्राम पर युवक से की दोस्ती, अब मिल रही है धमकी!

हल्द्वानी- एक युवती को सोशल मीडिया पर युवक से फ्रेंडशिप करना बहुत भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद युवक अब धमकी देने लगा। आरोप है कि युवक ने पहले हल्द्वानी निवासी युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर उसके बाद उसे शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। युवती ने आरोप लगाया है कि शादी से मना करने पर उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने एक युवती की तहरीर पर गुरुवार रात बिहार के भागलपुर जिला निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवक पर शादी के लिए नाजायज दबाव बनाने और इनकार करने पर युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर देकर बताया कि सितंबर 2023 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए भागलपुर (बिहार) स्थित लालू चक अंगरी निवासी गौरव लेख तिवारी से हुई थी। लंबे समय तक दोनों में सामान्य बातचीत चलती रही। युवती का आरोप है कि अब गौरव उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है।

शादी नहीं करने पर गौरव ने युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोप यह भी है कि युवक ने सोशल मीडिया में युवती के निजी फोटो भी वायरल किए हैं। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
Ad