उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार..

Ad

हल्द्वानी- फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी को कुख्यात गैंगस्टर लौरेंस विश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पत्र भेजकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती की डिमांड की थी। साथ ही 5 दिन में पैसा नहीं देने के लिए कहा था। पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मात्र 12 घण्टे में अंदर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि यूट्यूबर सौरभ जोशी निवासी ओलिविया कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी भरा पत्र भेजा है। और दो करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की गयी है। और पैसे न देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डॉक्टर प्रेमी के प्यार में शादीशुदा नर्स ने उठाया खौफनाक कदम!

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की। जांच में धमकी भरे पत्र का मुख्य स्त्रोत ज्ञात कर तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी अरूण कुमार (19) पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पो.ओ. डावरी थाना फेजगंज तह. बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को ओलिविया कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी इससे पहले जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा आरोपी को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी की गयी।

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0