उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

हरिद्वार पुलिस का बदमाश से सीधा एनकाउंटर! मारी गोली..

हरिद्वार- देवभूमि उत्तराखंड में पुलिस का अपराधियों पर कड़ा प्रहार जारी है। हरिद्वार पुलिस ने बुधवार सुबह तड़के चेकिंग के दौरान रोकने पर हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है।

जिसके बाद भागने के प्रयास में हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगाने से घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के आला अधिकारियों संग घटनास्थल एवं सरकारी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई एवं मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तंदूरी चाय की चुस्की लेते पकड़े गए जुआरी!

पुलिस के अनुसार रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर रानीपुर को रोकने का प्रयास किया गया तो, उसके द्वारा न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया गया, जिस पर उसकी स्कूटी फिसल गई।

पुलिस टीम के पीछा करने पर उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में जवाबी फायर किया गया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, इधर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: शिवालयों में उमड़ी भक्तों भीड़! बम बम भोले के जयकारों से गूंजे मंदिर..

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0