उत्तराखण्डहल्द्वानी

दवाई कहकर खटीमा से हल्द्वानी ला रहा था स्मैक, पुलिस ने यहां से किया युवक को गिरफ्तार…

Ad

हल्द्वानी: स्मैक तस्कर लगातार बढ़ते जा रहे हैं खटीमा से स्मैक लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने आ रहे एक युवक को पुलिस ने चोरगलिया में 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभय (19) पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम अमांऊ थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह होना बताया. यह स्मैक खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास से अपने दोस्त तुषार शर्मा से लाना बताया. बताया कि यह स्मैक पहले वह खटीमा में बेचता था, अब हल्द्वानी में भी सप्लाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

दवाई कहकर खटीमा से हल्द्वानी ला रहा था स्मैक

पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा तो युवक स्मैक को दवाई बता रहा था और खटीमा से हल्द्वानी लाने का काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार पहले भी यह युवक खटीमा में स्मैक बेचने का कार्य करता था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी दो बच्चों का बाप..

क्या कहते हैं एसपी प्रहलाद नारायण मीणा

एसएसपी नैनीताल पहलाद नारायण मीणा का कहना है कि आगे भी इसी तरीके से स्मैक बेचने वालों पर या स्मैक का कारोबार करने वाली लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. नैनीताल पुलिस लगातार नशा न करने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है और साथ ही जो लोग नशे का व्यापार कर रहे हैं उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी हमने अभय नाम के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिससे कुल 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0