

कोलकाता- केंद्र सरकार ने वक्फ कानून में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। जिसका मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। कुछ मुस्लिम संगठन और नेता जहां इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। वहीं कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी इसको लेकर हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। विशेष कर पश्चिम बंगाल में ऐसा देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मुस्लिम कट्टरपंथी लगातार वहां रहने वाले हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि सैकड़ो लोगों को अपने घर बार छोड़कर शेल्टर होम में शरण लेनी पड़ रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार कट्टरपंथियों के साथ खड़ी नज़र आ रही है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा ने बेकसूर लोगों को ऐसे जख्म दिए हैं, जिन्हें ताउम्र भरा नहीं जा सकता है। रविवार को पलायन करने वाले पीड़ितों ने दिल दहला देने वाली दास्तां सुनाई।
इस हिंसा में किसी के घर में आग लगा दी गई, तो किसी की दुकान तोड़ दी गई। हथियारबंद सैकड़ों लोगों की भीड़ के दृश्य को याद कर लोग सहमे हुए हैं। पीड़ितों ने बताया कि सैकड़ों लोग चिल्लाते हुए आए और कहा कि हमारे समुदाय के किसी भी व्यक्ति को यहां रहने नहीं देंगे। किसी तरह से जान बचाकर लोग भागीरथ नदी पार कर मालदा में शरण ली। बम फेंके और नए कानून के लिए हमें दोषी माना गया।
अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पलायन करने वाली युवती ने बताया कि दंगाइयों ने घरों में आग लगा दी। वहीं कुछ बाहरी लोगों के एक समूह पहुंचे और महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगे। महिला ने दावा किया, उन्होंने हम पर बम फेंके और हमें वक्फ कानून के लिए दोषी ठहराया। इसके बाद हमें तुरंत अपने घर छोड़ने के लिए कहा। उन्होंने हमारे घर के पुरुषों को पीटा। हम अपनी जान को लेकर डरे हुए थे और केंद्रीय बलों की मदद से अपने घरों से भागे।
भागते नहीं तो मारे जाते.. एक अन्य बुजुर्ग महिला ने कहा, अचानक लोग तेजी से दौड़ते और चिल्लाते हुए आने लगे। उन्होंने हथियार लहराते हुए धमकाना शुरू कर दिया।
अब तक 150 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अभी तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस के अनुसार, रविवार को समसेरगंज, धुलियान समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं।
देश की एकता व अखंडता पर पड़ेगा : जमीयत
जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में रविवार को हुई संगठन की कार्य समिति की बैठक में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान मदनी ने कहा कि सरकार वक्फ संशोधन अधिनियम वापस ले।