उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सरकारी जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण!

हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए शिव कालोनी हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण से सरकारी भूमि को मुक्त कराया।

हल्द्वानी स्थित शिवकालोनी निवासियों ने कमिश्नर रावत से शिकायत की थी कि शिवकालोनी वैलेजली हॉल में सिविल कोर्ट के पास जो लम्बे समय से मलवे एवं गंदगी से भरा पडा था। उस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत भी की गई। जबकि जमीन पर पार्क बनाने हेतु प्रस्तावित है।

सम्बंधित लोगों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर रावत ने नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

कमिश्नर के निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही करते हुये सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि जमीन पर पूर्व में भी अतिक्रमण किया गया था। जिसे नगर निगम द्वारा तत्काल हटाया गया। पुनः किए गए अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि भविष्य में अतिक्रमण की कार्यवाही की जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

अतिक्रमण के सम्बन्ध में कमिश्नर रावत ने कहा कि जहां-जहां सरकारी भूमि है सभी सरकारी भूमि की नियमित मानिटरिंग की जाए। अगर अतिक्रमण है तो उसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad