अल्मोड़ा बस हादसे में सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान! दो अधिकारी निलंबित..


अल्मोड़ा- अल्मोड़ा बस हादसे में अभी तक 21 लोगों के मौत की खबर आ रही है। वहीं 24 लोग गंभारी रूप से घायल है। घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया जा रहा है।
इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा मे हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए। सीएम ने कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को एक- एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है। सीएम ने गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने निर्देश दिए हैं।
इधर, रामनगर अस्पताल में घायलों के पहुंचने के बाद भारी भीड़ लग गई है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआइजी डॉ योगेंद्र रावत मौके पर घायलों का हाल जान रहे हैं। अल्मोड़ा बस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।