पांच साल में अपने इलाकों में उजाला नहीं करा सके जिला पंचायत सदस्य!


हल्द्वानी- जिला पंचायत का कार्यकाल दो दिसंबर को समाप्त हो रहा है। लेकिन इन पंचायतों का कार्यकाल बड़ा हैरान करने वाला रहा। क्योंकि जिला पंचायत के सदस्य अपनी पंचायतों में मन मुताबिक काम ही नहीं कर पाए। यहां तक कि सोलर लाइटों के लिए भी मांग करते रहे। लेकिन सोलर लाइट अपने इलाकों में नहीं लगा सके।
हल्द्वानी के सर्किट हाउस काठगोदाम में बुधवार को अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सत्र की अन्तिम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत की शुरुआत की बैठकों से सदस्य सोलर लाइट दिए जाने की मांग उठाते रहे थे। 25 सोलर लाइट की मांग कर रहे सदस्यों को सिर्फ पांच लाइट ही मिल सकीं। ये भी करीब तीन माह पहले मिल सकीं। ऐसे में सदस्य गांव में लाइट नहीं मिलने के कारण हो रहे विरोध का दर्द बैठक में व्यक्त करते रहे।