हल्द्वानी में अब बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क, घूमने जा सकेंगे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग

हल्द्वानी- शहर वासियों और पर्यटकों के लिए हल्द्वानी में जल्द ही खुलने जा रहा है बायोडायवर्सिटी पार्क जिसके मद्देनजर लोगों में खासा खुशी नजर आ रही है। बता दें कि हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने गोला पार में प्रस्तावित बायोडायवर्सिटी पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण संबंधित पूरी जानकारी हासिल की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 42 हेक्टेयर भूमि पर बायोडायवर्सिटी पार्क बनने जा रहा है। जिसमें तरह-तरह की जैव विविधता वाली वनस्पतियां आकर्षक के लिए लगाए जाने हैं। जिनका कार्य पर्यटक दृष्टि से आकर्षक बनाना है।
बायोडायवर्सिटी पार्क के बाद बनेगा चिड़ियाघर
वहीं केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज से आने वाले पर्यटकों के लिए हल्द्वानी में फिलहाल कोई टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं है। इसलिए सरकार बायो डायवर्सिटी पार्क के साथ-साथ चिड़ियाघर का भी निर्माण हल्द्वानी में कराएगी। बता दें कि भारत सरकार के नियमानुसार अभी भूमि ट्रांसफर को लेकर कोई तकनीकी दिक्कत नहीं है। जल्द ही राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बायोडायवर्सिटी पार्क के बाद 300 हेक्टेयर में बनने जा रहे चिड़ियाघर का कार्य भी शुरू कर देगी।
