उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नर्स आत्महत्या मामले में रिश्तेदार गिरफ्तार! शादी करने का दबाव बना…

Ad

हल्द्वानी- बीती 27 अप्रैल को थाना हल्द्वानी क्षेत्र स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला नर्स ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। जांच में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण व अन्य माध्यमों से जांच में पाया गया कि एक व्यक्ति जो कि थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद का है जो मृतका का दूर का रिश्तेदार था। वह पिछले 10-12 सालों से संपर्क में था। जब कि मृतका की 3 साल पहले शादी हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा: डोल आश्रम पहुंचकर CM धामी ने माँ राजेश्वरी का अभिषेक कर की पूजा-अर्चना..

आरोपी युवक द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा एवं मारपीट की गई तथा मृतका से ऑनलाइन पैसे भी लिए जाते थे। आरोपी युवक मोहम्मद हारून 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद इशहाक, निवासी- ग्राम मुनीमपुर थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद मृतक नर्स पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, जिससे नर्स ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: प्रेमिका संग होटल में मिला व्यापारी पति! पत्नी ने कर दी धुनाई…

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हारून को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित किए गए।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0