उत्तराखण्डहल्द्वानी

फोटो कॉपी के बदले सफाई कर्मचारी ने मांग डाली रिश्वत, अब पहुंचा जेल

उधम सिंह नगर में सफाई कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप टीम ने गिरफ्तार किया है। अब इस टीम को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस सफाई कर्मचारी को जसपुर में आवास विकास परिषद के ऑफिस से गिरफ्तार किया है। प्रॉपर्टी ट्रांसफर की कॉपी के बदले यह रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस की हल्द्वानी सेक्टर टीम ने इसकी गिरफ्तारी की है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीसतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायती पत्र इस आशय से दिया कि उसके द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू-खण्ड क्रय किया गया था। जिसके नामांतरण अपने कराने के लिए शुक्रवार दको आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाये गये उसके नामांतरण प्रमाण पत्र की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर 10 हजार रूपए की मांग की गयी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा जांच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरोपी मुकेश कुमार, सफाई कर्मचारी, सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों उक्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के किराये के आवास की तलाशी से रू. 3,91,200/- बरामद हुए। अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मरुगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हैल्पलाईन न0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर भ्रष्टाचार अधिकारियों के खिलाफ जानकारी दें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad