उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: मुस्लिम प्रेमी के चक्कर में बीवी ने कर डाली ऐसी बेवफ़ाई! पति का तकिए से…

Ad

ऊधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज करने वाली कातिल पत्नी ने नए प्रेमी के साथ मिलकर सोए हुए पति का मुंह तकिए से दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसका प्रेमी शव कंधे पर रखकर खेत में फेंक आया। पुलिस ने हत्यारिन पत्नी व उसके ठेकेदार प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

काल डिटेल से खुला राज..

पुलिस के अनुसार, मल्ली देवरिया किच्छा निवासी 30 वर्षीय मृतक हरीश मजदूरी करता था और 15 मार्च को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। अगले दिन सिडकुल की एक कंपनी में जॉब करने वाली उसकी पत्नी पारुल ड्यूटी पर भी गई। 17 मार्च को उसने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। वहीं उसी दिन घर के पास ही गेहूं के खेत से हरीश का शव बरामद भी हो गया था। पारुल की पुलिस ने काल डिटेल खंगाली। इसी से उसका लिंक रईस अहमद से होने का पता चला। रईस अहमद के मोबाइल की लोकेशन मल्ली देवरिया में ही मिल गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैफे में आपतिजनक स्थिति में मिले युवक-किशोरियां! केस दर्ज..

थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पारुल का हरीश से 15 मार्च को झगड़ा हुआ था। जिसके बाद रात में पारुल ने अपने प्रेमी रईस अहमद को बुला लिया। हरीश के सोने के बाद पारुल ने रईस अहमद के साथ मिल कर तकिये से मुंह दबा दिया। दम घुटने से हरीश की मृत्यु हो गई।

रईस ने पारुल को अपने प्रेमजाल में फंसाया

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पारुल ने हरीश के साथ दस साल पहले लव मैरिज किया था। उनका एक नौ साल का बेटा कक्षा चार में पढ़ता है। तीन वर्ष पूर्व जब हरीश मल्ली देवरिया में अपना मकान बन रहा था। ठेकेदार रईस अहमद का भी यहां अपना एक मकान था। इसलिए उसने हरीश के मकान का भी ठेका ले लिया और अपना घर हरीश और पारुल को किराए पर दे दिया। तभी से रईस का आना-जाना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी! कमल, अनुष्का और जतिन ने किया टॉप..

कई बार हरीश के घर पर न होने के बावजूद रईस पारुल के पास पहुंच जाता था। मकान मालिक होने के कारण किसी को कोई शक भी नहीं हुआ। रईस अहमद पारुल को अपने प्रेमजाल में फंसाने के लिए भावनात्मकता के साथ ही आर्थिक सहयोग भी करने लगा। पारुल हरीश से हो रहे विवाद के चलते छुटकारा पाना चाहती थी। 15 मार्च की रात उसने रईस अहमद को बुलाकर दूसरे प्यार को पाने के लिए पहले को ठिकाने लगा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1