उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

विधानसभा सत्र के बीच कांग्रेस विधायक ने यशपाल आर्य पर लगा डाला इतना बड़ा आरोप! हैरान रह जाएंगे आप…

कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भले ही उत्तराखंड कांग्रेस की नेताओं की कितनी ही बैठकें ले ले और उन्हें अनुशासन का कितना ही पाठ क्यों न पढ़ा दे। लेकिन पार्टी में अनुशासन आने का नाम नहीं ले रहा।

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के एक विधायक ने ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर बड़ा आरोप लगा डाला। धारचूला से विधायक हरीश धामी ने यशपाल आर्य पर मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने का आरोप लगा दिया। धामी ने यशपाल आर्य पर खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की भूमिका संदिग्ध है। कहा कि वह सरकार के सहयोगी की भूमिका निभा रहे है। ना तो खुद सवाल उठा रहे हैं ना हमें सवाल उठाने दे रहे है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

धामी के मुताबिक स्पीकर ने आपदा पर बोलने के लिए विपक्ष को आधे घंटे का वक्त दिया। लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने मुझे बोलने का मौका नहीं दिया। जबकि उनके क्षेत्र धारचूला आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यही नहीं यशपाल आर्य के रवैये पर हरीश धामी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा को फोन कर भी अपनी नाराजगी जाहिर की।

यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर पार्टी फ़ोरम पर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा तक दे सकते हैं। हालांकि हरीश धामी के इस बात पर अभी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का पक्ष आना बाकी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad