उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: मामूली विवाद में बड़े भाई ने की भाई की हत्या! फरार..

Ad

बागेश्वर जिले के बेरीनाग थाना क्षेत्र के नाघर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को बागेश्वर जिले के बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में बालम मेहता और नरेंद्र मेहता दोनों घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान नरेंद्र और बालम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में बहस मारपीट में बदल गई। इस दौरान बड़ा भाई बालम मेहता किचन से चाकू लेकर आया और छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर चाकू से घोंप दिया।

चाकू लगने से नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजन और खुद आरोपी बालम भी आनन-फानन में घायल नरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह मेहता उम्र 38 वर्ष को तुरंत जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले नरेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और उप निरीक्षक पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ देर शाम को घटनास्थल पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की। रविवार को मृतक नरेंद्र का जिला अस्पताल बागेश्वर में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में तहरीर देकर बालम सिंह मेहता पर चाकू से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि मृतक नरेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी करता था। दो साल पहले ही उसकी कपकोट से शादी हुई थी। उसका आठ महीने का एक बेटा भी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम से शुरू होगी हेली सेवा! निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की टीम..

थानाध्यक्ष, बेरीनाग महेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नरेंद्र सिंह की हत्या के मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में बीएनएस धारा 103 के तहत कार्रवाई की जा रही है। हत्या आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया है। जल्द ही हत्याकांड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1