हल्द्वानी: सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट! सेना, पुलिस की वर्दी बनाने वालों पर रहेगी पैनी नजर..


हल्द्वानी- ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बने आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया। उसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां ने देश के कई गद्दारों को भी पकड़ा है। वहीं सुरक्षा को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है।
बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के तनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। पुलिस, प्रशासन दिन रात अलर्ट रहते हुए संदिग्धों की जांच कर रहे हैं।
वहीं हल्द्वानी में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन नागरिक सुरक्षा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में अब विभिन्न सेना की वर्दी और ड्रेस बनाने और बेचने वालों दुकानों की भी जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत शहर में सेना, पुलिस की वर्दी दिए जाने के जो नियम है उनका पालन करवाया जाएगा। साथ ही सेना, पुलिस की वर्दी जैसे कपड़े बेचने वालों का सत्यापन होगा। इसके लिए प्रशासन सभी पर नजर रख रहा है।