मेडिकल कॉलेज में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले डॉक्टर्स की बढ़ेगी सेलरी!
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कॉन्ट्रेक्ट पर तैनात फैकल्टी (एमडी, और एमएस ब्रॉड स्पेशलिस्ट डॉक्टर) के वेतन में प्रतिमाह पचास हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का इजाफा होगा। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को इस सिलसिले में प्रस्ताव भेजा गया है। इस फैसले से सभी मेडिकल कॉलेजों में कॉन्ट्रेक्ट में तैनात एमडी और एमएस डॉक्टरों को लाभ मिलेगा।
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी यानी असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर संविदा पर एमडी और एमएस करने वाले डॉक्टरों की तैनाती की गई है। सरकार ने 2015 में इनका वेतन निर्धारण किया था और उसके बाद से वेतन नहीं बढ़ाया गया है। इस बीच राज्य में सरकारी के साथ ही प्राइवेट में भी कई नए कॉलेज खुल गए हैं। ऐसे में फैकल्टी की मांग बढ़ गई है। संविदा डॉक्टर लगातार एक कॉलेज को छोड़कर दूसरे कॉलेज को ज्वाइन कर रहे हैं जिससे मरीजों और मेडिकल छात्रों को भारी परेशानी हो रही है।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार फैकल्टी के मौजूदा वेतन में पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का इजाफा किया गया है। वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर को 95 हजार रुपए महीना मिलता है जिसे बढ़ाकर डेढ़ लाख करने की योजना है। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर का वेतन 1 लाख 23 से बढ़ाकर दो लाख और प्रोफेसर का वेतन डेढ़ से बढ़ाकर ढ़ाई लाख रुपए महीना करने का प्रस्ताव है।