उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

देहरादून से लखनऊ के लिए 12 मार्च से चलेगी वंदे भारत ट्रेन! पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी…

देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। देहरादून-लखनऊ के बीच देश की सबसे हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत 12 मार्च से चलेगी।

जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर करेंगे। वहीं देहरादून स्टेशन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाएंगे। देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। आखिरकार रेलवे ने इसके संचालन की तारीख फाइनल कर दी है।

जानकारी देते हुए रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक एस.के. अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन 12 मार्च से चलेगी। उन्होंने बताया कि हावड़ा देहरादून से लखनऊ पहुंचने में 10 घंटे 15 मिनट और जनता 13 घंटे 20 मिनट लेती है। वंदेभारत ट्रेन आठ घंटे 15 मिनट लेगी। जिससे यात्री कम समय में सफर तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

12 मार्च को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी ट्रेन

स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सप्ताह में सोमवार को छोड़कर छह दिन चलने वाली यह ट्रेन शुभारंभ के दिन देहरादून से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी।

वहीं, 13 मार्च से समय सारिणी के अनुसार सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर लखनऊ से चलेगी और दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से दो बजकर 25 मिनट पर लखनऊ के लिए चलेगी और रात दस बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

देहरादून-लखनऊ के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

देहरादून से चलकर ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर में कुछ देर रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक देहरादून से हावड़ा और जनता एक्सप्रेस है, जो लखनऊ होकर जाती हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad