उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

बनभूलपुरा के मास्टरमाइंड से पूछताछ जारी, पूछे जा रहे हैं यह सवाल?

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक इस समय पुलिस कस्टडी में है। उससे पुलिस लगातार अलग-अलग एंगेल से पूछताछ कर रही है। बता दें कि पूछताछ और विवेचना में जिस-जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसे विवेचना में शामिल किया जायेगा। हल्द्वानी हिंसा में 19 नामजद आरोपियों में से 1 अभियुक्त अब्दुल मोईद जो मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा है वह अभी भी फरार चल रहा है।

यह सवाल पूछ सकती है पुलिस?

ऐसे में मलिक की संपत्ति कितनी है? मलिक घटना के दिन कहां था? क्या उसने उपद्रव के लिए फंडिंग की? लोगों को उसने कैसे भड़काया? मलिक का बेटा कहां छिपा हो सकता है? ऐसे कई सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं। इन तमाम सवालों के जवाब अब अब्दुल मलिक को देने होंगे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

SSP नैनीताल ने बताया की जो FIR रजिस्टर की गई है। उसमें अब्दुल मलिक पर गैर कानूनी गतिविधियों की UAPA धारा शामिल किया गया हैं।

मलिक के बेटे की तलाश अभी भी जारी…

वहीं 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस ने अब्दुल मलिक के बेटे मोईद को भी आरोपित बनाया है। वह वांछितों की सूची में शामिल है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मोईद की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad