उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे सरकारी कार्यालय, भवन ध्वस्त करने के निर्देश..

Ad

रूद्रपुर- पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण क्षेत्र में आ रहे कार्यालय भवनों का शीघ्र ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर शीघ्र भारत सरकार की टीम आ रही है। इसलिए एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालयों को विस्थापित करते हुए शीघ्र ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि थाना, चिकित्सालय, विद्यालय को भी तुरन्त शिफ्ट किया जाये।

जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शिफ्ट करने हेतु भवन चिन्हित कर लिया गया है, चिकित्सालय को आगामी दो दिन में शिफ्ट कर लिया जायेगा। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंतनगर थाना शीघ्र शिफ्ट कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल ने दो इंस्पेक्टर समेत 15 सब इंस्पेक्टर के किए ट्रांसफर! देखिए लिस्ट...

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय अभी चल रहा है 25 मई से अवकाश है उसके बाद तुरन्त शिफ्ट कर लिया जायेगा। टीडीसी व पंतनगर विश्वविद्यालय के भवनों को खाली कर टेंडर कर टेंडर हो गया है, शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर दी जायेगी।

एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रही बायोटेक लैब को विस्थापन कार्यवाही अभी तक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी को आज ही लैब का निरीक्षण करते हुए तुरन्त विस्थापन कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। उन्होने एयरपोर्ट विस्तारीकरण में आ रही विद्युत लाईन को भी शिफ्ट कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधीक्षण अभियंता विद्युत एससी त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी,महाप्रबंधक टीडीसी डॉ. अभय सक्सेना, सीजीएम पंतनगर विश्वविद्यालय जयंत सिंह, निदेशक वॉयोटैक संजय कुमार, सैनिक फार्म के वीपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा! देश के रेलवे स्टेशनों पर गूंजेंगे देश भक्ति गीत..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0