उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: रेलवे स्टेशन के पास अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी!

हल्द्वानी- आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। जहां एक ओर शहर की सड़के और आस पास के इलाकों का सौन्दर्यकरण हो रहा है। तो वहीं अवैध अतिक्रमण हटाने पर भी प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है।

जिसके तहत बुधवार को प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के आस-पास अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम और बनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त चेतावनी दी है। ताकि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान शहर की साफ-सफाई और सुव्यवस्था बनी रहे। कार्रवाई के दौरान टीम ने सभी अवैध अतिक्रमण अस्थाई ढांचों और दुकानों को हटाकर रेलवे स्टेशन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया।

38वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए प्रशासन का यह कदम शहर को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी जिससे इसपर लगाम लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad