हल्द्वानी: फर्जी डॉक्यूमेंट से पाई पोस्ट ऑफिस में नौकरी! ऐसे हुआ खुलासा..
हल्द्वानी- फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर सरकारी नौकरी पाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब डाक विभाग आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के अनुसार डाक विभाग में पिछले साल ग्रामीण डाक सेवक के तहत हुई भर्ती में उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक युवक का चयन भीमताल के पांडे गांव के पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर किया था। संदेह होने पर जब डाक विभाग ने इसकी जांच की तो अभ्यर्थी की मार्कशीट डीजी लॉकर में दिखाई नहीं दी।
इसके चलते एक साल पोस्ट ऑफिस में पद खाली पड़ा रहा। विभागीय अधिकारियों को जब शक हुआ तो उन्होंने अभ्यर्थी को जांच न होने तक ज्वाइंनिंग नहीं दी। इसके बाद यूपी बोर्ड को मार्कशीट जांचने के लिए भेजा था। डाक विभाग को जांच रिपोर्ट मिली है। उसमें मार्कशीट फर्जी पाई गई है।
इस मामले में डाक विभाग ने चयनित अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि विभाग को अभ्यर्थी के अभिलेखों में गड़बड़ी की आशंका होने के चलते नियुक्ति रोक दी थी। कुछ दिन पूर्व यूपी बोर्ड से मिली रिपोर्ट के बाद मार्कशीट फर्जी मिली।