

चंडीगढ़- हिमांचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नव निर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा दिया। बताया जा रहा है कि कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से CISF की सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर आहत थी। जिसके कारण उसने बीजेपी सांसद को थप्पड़ मारा है। जिसके बाद महिला सुरक्षकर्मी को कमांडेंट के कमरे में ही बिठाया हुआ है।
यह देखिए वीडियो…
चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हुई थी रवाना
मंडी से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने की खबर सामने आई। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो संसद जा रही हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
वहीं अब सांसद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर गुरुवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा उन्हें थप्पड़ मारने की पुष्टि की है। कंगना ने वीडियो में कहा कि उन्हें मीडिया और शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, वह ठीक हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर जब वह सुरक्षा जांच के दौरान जा रही थी, उसी दौरान महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
यह देखिए वीडियो…