उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

खटीमा: महापौर गजराज ने खटीमा में शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों किया सम्मान, शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन

हल्द्वानी-काठगोदाम। रविवार को राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर महापौर गजराज बिष्ट ने खटीमा में शहीद स्मारक पर जाकर राज्य के लिये शहीद हुए आंदोलनकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

महापौर गजराज ने राज्य आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान भी किया और उनको नमन किया। गजराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अनेकों आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। मातृशक्ति और छात्र शक्ति ने इस आंदोलन में नेतृत्व की भूमिका निभाई। यह सम्मान समारोह न केवल उनके योगदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

यह भी पढ़ें -  नई दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, लोगों के उड़े परखच्चे, अब तक आठ की मौत

इस अवसर पर विजय मनराल, दीवान डोगरा, गणेश ठुकराती, नीरज रस्तोगी, किशोर जोशी, सोबन सिंह समेत अन्य साथी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0