उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

सीएम के गृह क्षेत्र में ज्वेलर की हत्या! हत्यारे फरार…

उत्तराखंड से एक और दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शाम के समय तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वेलर को मौत के घाट उतार दिया। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इससे पहले भी राजधानी देहरादून में ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े डकैती के बाद आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद 4 आरोपियों को बिहार में गिरफ्तार किया गया।

लेकिन अब दूसरा सनसनीखेज मामला खटीमा के दयूरी शिव मार्केट में घटित हुआ है। यहां दुकान के अंदर घुसकर नकाब पहनें बदमाशों ने शाम के समय ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। और हत्या के बाद मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर बताया कि खटीमा के दयूरी शिव मार्केट में कल शाम आराधना ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले रमेश रस्तोगी के ऊपर दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाहर खड़े अपने तीसरे साथी के साथ बाइक में बैठ कर फरार हो गए। जिसके बाद घायल ज्वैलर्स की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: प्रथम चरण में जिले के चारों विकासखंडों में हुआ 70.43% मतदान!

ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दुकान में किसी भी तरह की कोई लूट नहीं हुई है। मामला पुरानी रंजिश का मालूम हो रहा है। बदमाशों ने केवल कुछ सैकड़ो में ही घटना को अंजाम दिया। और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में 315 बोर का तमंचा नजर आया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: CM धामी ने अपने परिवार के साथ किया वोट!

वहीं इन वारदातों के बाद से ज्वेलर्स में ख़ौफ नजर आ रहा है। हल्द्वानी के व्यापारी नेता नवीन वर्मा ने इस पर गहरी चिंता जताई है। और व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad