उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

कुमाऊं कमिश्नर का प्रॉपर्टी डीलरों को झटका, हल्द्वानी-रुद्रपुर में नहीं कर सकेंगे मनमानी प्लॉटिंग!

Ad

हल्द्वानी- सरकार की कई कोशिशों के बावजूद भी कुमाऊं के मैदानी इलाकों में अवैध प्लाटिंग का काम बदस्तूर जारी है। ‌ विशेष तौर पर हल्द्वानी और रुद्रपुर में नियमों को ताक पर रखकर प्रॉपर्टी डीलर मनमानी कॉलोनियां काट रहे हैं।

कॉलोनियां काटते समय यह प्रॉपर्टी डीलर प्लॉट खरीदने वाले लोगों से तरह-तरह के वादे करते हैं। जिसमें सड़क, बिजली, पानी, सीवर जैसी सारी बेसिक सुविधा देने का दावा किया जाता है। ‌लेकिन जब प्लॉट का मालिक वहां घर बनाने के लिए पहुंचता है तो बिल्डर नानुकुर करने लगते हैं।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में आए दिन ऐसी शिकायतें पहुंच रही है। गुरुवार को भी कुमाऊं कमिश्नर ने हल्द्वानी में अपने कैंप ऑफिस में जनता दरबार लगाया। ‌ जिसमें कई लोग इस तरह की शिकायत लेकर पहुंचे। ‌इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले के जिला विकास प्राधिकरण से जुड़े हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। ‌

कमिश्नर ने ऐसे बिल्डर समेत इनके द्वारा काटी गई कॉलोनी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तुरंत प्राधिकरण को इस तरह की प्लाटिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। ‌साथ ही कमिश्नर ने दोषी बिल्डरों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। ‌

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी! कमल, अनुष्का और जतिन ने किया टॉप..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0