क्राइमदेश

बहू की अजीब-ओ-गरीब आदत से परेशान सास पहुंची पुलिस के पास..बोली साहब बचा लो…

आपने सास बहू के झगड़े तो खूब देखे या सुने होंगे। कभी दहेज के लिए तो कभी घर की छोटी-बड़ी किसी भी बात पर झगड़ते हुए। लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक सास ने अपनी बहू की “गुटखा खाकर थूकने” की शिकायत थाने में की है।

आपको बता दें कि यहां एक सास अपनी बहू की पान मसाला (गुटखा) खाने की आदत से इतनी परेशान हो गई कि अब सास ने पुलिस से अपना घर बचाने की गुहार लगाई है। सास ने बहू पर आरोप लगाया है कि उसकी बहू गुटखा खाती है और घर में जगह-जगह थूकती रहती है। जिससे पूरे घर की दीवारें गुटखे की पिक से रंगीन हो गई है। और आरोप लगाया कि जब बहू किसी से भी बात करती है तो “यार” कहकर बात करती है। समझाने पर बहू झगड़ा करती हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार! शक के चलते की थी हत्या..

पुलिस थाने पहुँचा मामला

जिसकी शिकायत लेकर सास ने थाने में तहरीर दी है। तो वहीं मामले की सुनवाई परिवार परामर्श केंद्र पहुँची। जहां पुलिस और काउंसलर के समझाने पर भी गुटखा खाने की शौकीन बहू ने पान मसाला (गुटखा) छोड़ने से साफ मना कर दिया है। पुलिस के द्वारा काफी समझाने पर कहा कि ‘यार’ कहकर किसी से बात नहीं करेगी, लेकिन गुटखा नहीं छोड़ेगी। काफी समझाने के बाद किसी तरह दोनों में समझौता हो पाया है।

यह भी पढ़ें -  चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार! तीन बाइक दो स्कूटी बरामद..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad