गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना एक चिड़िया घर के गार्ड को बहुत भारी पड़ गया। वो शेरों के साथ खुद का वीडियो बनाने की कोशिश करने लगा, ताकि गर्लफ्रेंड को भेज सके। लेकिन शेर उस पर बुरी तरह टूट पड़े और गलती से गार्ड ने अपनी ही मौत का वीडियो बना लिया।
जानकारी के अनुसार उज्बेकिस्तान के पार्केंट में एक निजी चिड़ियाघर में गार्ड (ज़ूकीपर) की दर्दनाक मौत हो गई। 44 साल के एफ. इरिसकुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में ऐसा कदम उठाया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला खोला। ताकि वह शेरों के करीब जाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर सके। जिसे बाद में वह अपनी गर्लफ्रेंड को भेजने वाले थे। शुरुआत में शेर शांत बैठे हुए थे। उन्होंने ‘सिंबा’ नाम के शेर को शांत रहने के लिए कहा और उसकी गर्दन पर हाथ फेरने लगे।
बताया जा रहा है कि शेरों के पिंजरे का गेट खुला रह जाने की वजह से शेर बाहर निकल आए थे। गार्ड ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद एक शेर ने उन पर हमला कर दिया। वीडियो में इरिसकुलोव बार-बार ‘शांत रहो, शांत रहो’ कहते हुए सुने गए।
लेकिन शेरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में गार्ड की चीखें और शेरों के काटने की आवाज़ें भी साफ सुनाई देती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरों ने उन्हें मार डाला और पूरी तरह से अपना शिकार बना लिया। यह वीडियो इतना विभत्स है कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।