लोकसभा चुनाव 2024 : जानें उत्तराखंड से घोषित तीनों बीजेपी प्रत्याशियों की कुंडली!
देहरादून- भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया गया है। अभी दो लोकसभा सीट हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में प्रत्याशियों के नामों का एलान होना बाकी है। ऐसे में उत्तराखंड डिजिटल आपको तीन बीजेपी प्रत्याशियों के राजनीतिक इतिहास की जानकारी दे रहा है…
1- नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट अजय भट्ट
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय भट्ट को दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अजय भट्ट एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं और वकील है। साल 1985 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल होकर राजनीति की शुरुआत की।
साल 1996 से 2007 तक वह रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके है। वह उत्तराखंड सरकार में कई विभागों के मंत्री रह चुके है। साल 2012 तक 2017 तक वह उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे। साल 2015 में वह उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी रह चुके है। उन्हें 07 जुलाई, 2021 पीएम मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। वह मूलतः द्वाराहाट, अल्मोड़ा के रहने वाले है।
2- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट अजय टम्टा
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय टम्टा को फिर से टिकट दिया है। वैसे तो उत्तराखंड की सभी पांच सीटें बीजेपी के लिए महत्वूर्ण हैं। लेकिन अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र की बात ही अलग है, क्योंकि यहां से मौजूदा सांसद अजय टम्टा को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि अल्मोड़ा लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
अजय टम्टा ने राजनीति की शुरुआत एक क्षेत्रीय पंचायत सदस्य के पद से की थी। 16 जुलाई को टम्टा ने अपने गृह राज्य उत्तराखंड में जिला पंचायत के सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया था। इसके बाद वे प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए। साल 2007 और 2009 के बीच टम्टा प्रदेश सरकार में मंत्री थे। इससे पहले उन्होंने साल 2002 निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी तरह साल 2007 में टम्टा ने फिर से भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमाई और उन्हें जीत हासिल हुई।
अजय टम्टा अल्मोड़ा जिले के निवासी हैं। उनका गांव जिला मुख्यालय से करीब 27 किमी दूर है। गांव का नाम बेहर है। माना जाता है कि दो-तीन पीढ़ी पहले टम्टा के पूर्वज दुगाल खोला में बस गए।
3-टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट माला राज्य लक्ष्मी शाह
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने एक बार फिर टिहरी गढ़वाल के राजघराने से उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है। वह उत्तराखंड की महिलाओं में प्रमुख चेहरा मानी जाती है।
टिहरी गढ़वाल से लोकसभा उम्मीदवार माला राज लक्ष्मी शाह टिहरी शाही परिवार के वंशज मानवेद्र शाह की बहू हैं। जिन्होंने लोकसभा में रिकॉर्ड आठ बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनके पति का नाम मनुजेंद्र शाह साहिब बहादुर है और उनकी सुपुत्री है किश्रीया कुमारी देवी है।
माला राज लक्ष्मी शाह ने विजय बहुगुणा जो कि उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे, उनके पुत्र साकेत बहुगुणा जो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार थे उनको 22,000 वोटों के अंतर से हराया। 9 नवम्बर 2000 को एक अलग राज्य उत्तराखंड के रूप में राज्य की स्थापना के बाद से माला राज लक्ष्मी शाह राज्य की पहली महिला लोकसभा सदस्य बनी। वह बीजेपी राष्ट्रीय परिषद् कि महिला संयोजक है। साथ ही वह बीजेपी महिला मोर्चा कि पूर्व महासचिव भी रह चुकी है।