देखते ही देखते भरभरा कर गिरी डिफेंस की बिल्डिंग, देखिए वीडियो…
उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है। हर जगह नदी नाले उफान पर बहते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है। इस बीच एक भयावह तस्वीर देहरादून से है, यहां डिफेंस कॉलेज की एक इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।
बता दें कि गनीमत है कि हादसा से पहले दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग और परिसर को खाली करा लिया गया था। वरना बड़ा हादसा होने की आशंका थी। बड़ा हादसा टलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। परिसर में कॉलेज और होस्टल की इमारत थी। जो पूरी तरह ढह गई है। दून डिफेंस कॉलेज के पास बहने वाली नदी देर रात से उफान पर थी। प्रशासन ने कॉलेज को खाली करा दिया था। बिल्डिंग गिरने की घटना को स्थानीय लोगों ने आज सुबह मोबाइल में कैद कर लिया। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने आम जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी और नालों की तरफ ना जायें। प्रशासन की तरफ से भी नदी किनारे बसे गांवों में लगातार मुनादी कराई जा रही है।
यह देखिए वीडियो…