उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: रिजॉर्ट में चल रहा था मदमस्त डांस! अचानक हुई पुलिस की एंट्री.. उड़े सबके तोते..

Ad

हल्द्वानी- रिजॉर्ट में आधी रात में पार्टी करना कुछ टूरिस्टों को भारी पड़ गया। जिसके बाद रिसॉर्ट में पहुंची पुलिस को देख सबके तोते उड़ गए। पुलिस ने छह महिलाओं समेत 32 लोगों के चालान काटे हैं।

पुलिस के अनुसार भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट ” में देर रात कुछ लोगों द्वारा पुनः साउंड बजाकर काफी शोर शराबा और उत्पाद मचाकर हुड़दंग कर रहे थे। जिससे रिसॉर्ट के आस पास रह रहे परिवारों और पढ़ाई कर रहे छात्रों के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी में खलल हो रही थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद रात में रिजॉर्ट में दबिश देने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम में मुखबिर मामूर कर तत्काल कार्यवाही करते हुए “द पॉम रिजॉर्ट” भीमताल में रात में दबिश दी। दबिश के दौरान रिजॉर्ट में ओम साईं कैमिकल कम्पनी मेरठ यूपी द्वारा आयोजित एक समारोह में मौके पर कुल 32 व्यक्ति (26पुरुष 06 महिलाएं) मौजूद मिले। जहां पर साउंड बजाकर काफी शोर शराबा कर हुड़दंग मचाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी! कमल, अनुष्का और जतिन ने किया टॉप..

जिसके बाद थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा ने रिजॉर्ट में शोर शराबा कर उत्पात मचाने वाले कुल 26 व्यक्तियों के मौके पर ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 250 रुपए प्रत्येक व्यक्ति के नगद चालान किए। साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में 10 हजार रुपया का चलान भी किया गया।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

पुलिस ने रिजॉर्ट में मौजूद सभी को चेतावनी दी कि इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नैनीताल पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग अभियान लगातार जारी है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0