उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सोते समय सांप के डसने से विवाहिता की मौत!

हल्द्वानी- सोते समय एक विवाहिता को सांप ने डस लिया। जिसके बाद आनन फानन में उसे पहले किच्छा और फिर रुद्रपुर उसके बाद हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। विवाहिता के मायके वालों के न आ पाने की वजह से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। आज रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा।

मूलरूप से तमकुही रोड कुशीनगर गोरखपुर निवासी अमित चौधरी किच्छा में प्राइवेट नौकरी करते हैं और पत्नी रीता देवी (23 वर्ष) व मां के साथ यहीं रहते हैं। दो साल पहले ही अमित और रीता की शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें -  माल रोड पर दुकान में लगी भीषण आग! मची अफरा तफरी..

अमित के मुताबिक शुक्रवार रात सभी लोग घर में सोए थे। रात करीब 2:30 बजे किंग कोबरा ने रीता को डस लिया। आनन-फानन में उसे किच्छा के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां इंजेक्शन लगाने के बाद उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया, लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। जिसके बाद महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इधर, पुलिस के मुताबिक शादी के दो वर्ष होने के कारण पोस्टमार्टम मायके वालों के आने के बाद और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जाएगा। मृतक रीता मूलरूप से सिसवां बाजार कुशीनगर की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑपरेशन "कालनेमि" के तहत फर्जी बाबाओं पर शिकंजा! 24 बाबाओं को चिन्हित कर 9 के विरुद्ध कार्यवाही..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
Ad