उत्तराखंड: युवती से दुष्कर्म करने वाला नकाबपोश गिरफ्तार..
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत कैंट क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती से नकाबपोश युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार, बीती 23 दिसंबर को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 22 दिसंबर की रात करीब 10 बजे जब वह घर में अकेली थी। तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने आरोपी की खोज कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद कई पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ने अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गहनता से खोजबीन करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई। जांच के बाद नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर सूपी गांव निवासी प्रशान्त मेहता (28) पुत्र खुशाल सिंह मेहता का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसे रानीखेत से गिरफ्तार किया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी प्रशान्त मेहता ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से लगभग 24 घंटे के भीतर केस का अनावरण करने में सफलता मिली है। मामले का शीघ्र खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पांच हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।