हल्द्वानी: लाल निशान के विरोध में प्रदर्शन! सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन..

हल्द्वानी- राजेन्द्र नगर राजपुरा में नाला चौड़ा करने नाम लाल निशान लगाए जाने के विरोध में भारी संख्या में स्थानीय लोग राजपुरा से रैली निकालते हुए युवा नेता हेमन्त साहू, पार्षद प्रीति आर्या के अगवाई में एसडीएम कोर्ट परिसर पहुंचे। यहां लोगों द्वारा जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए गुस्सा जमकर गुस्सा प्रकट किया। प्रदर्शन के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा।

इस दौरान युवा नेता हेमन्त साहू ने कहा राजेन्द्र नगर राजपुरा मलिन बस्ती हैं इलाके में भारी संख्या में गरीब मजदूर अनुसूचित समाज निवास करता है। नाले को चौड़ा करने के नाम पर लाल निशान लगाकर लोगों के मकान गिराने की बात कही गई है जो बेहद दुखद है। स्थानीय लोग भय के साए में जी रहे हैं साहू ने चेतवानी दी किसी के मकान की एक ईट तोड़ने की कोशिश की गई तो उसके लिए जान भी देनी पड़ेगी तो भी पीछे नही हटेंगे।
वहीं पार्षद प्रीति आर्या ने कहा 1930 के पुराने नक्शा के आधार पर आज के समय के घरों पर कार्यवाही सरासर गलत है ऐसी कार्यवाही को किसी भी कीमत में सहन नही करेंगे। शासन प्रशासन को मानवता को ध्यान मे रखते हुए तोड़फोड़ की कार्यवाही को तत्काल रोकना चाहिए।
इस दौरान रेखा देवी, सरोज, गोपाल गुप्ता, पंकज बाल्मिकी, सोमा कश्यप, चंद्रा देवी, अनमोल गुप्ता, मोनी शर्मा, भावना आर्या, कुसुम, लता, बीना कश्यप, बबिता देवी, उर्मिला देवी, गंगा राम, कान्ति सरुप, भगवती देवी, हरिप्रसाद, मुन्ना लाल, जशोदा देवी, मीना देवी, किरन आर्या, पनीराम, पुष्पा देवी, ममता आर्या, नन्दन सिंह, भीम सिंह समेत सैकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।
