देशबड़ी-खबरराजनीति

बड़ा फैसला! मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना

Ad

नई दिल्ली- मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। बुधवार को मोदी कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि  सरकार ने जानकारी दी है कि अगली जनगणना में जातियों की भी गणना होगी। 

PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा जातियों का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया है। विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार सरकार से देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कुछ राज्यों ने जातियों की गणना के लिए सर्वेक्षण किए हैं। जबकि कुछ राज्यों ने यह अच्छा किया है, कुछ अन्य ने केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से गैर-पारदर्शी तरीके से ऐसे सर्वेक्षण किए हैं। ऐसे सर्वेक्षणों ने समाज में संदेह पैदा किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि राजनीति से हमारा सामाजिक ताना-बाना खराब न हो, सर्वेक्षण के बजाय जाति गणना को जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं के लिए खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट! सीएम धामी ने की विशेष पूजा-अर्चना..

राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी CCPA ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। CCPA को ‘सुपर कैबिनेट’ भी कहा जाता है। इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रमुख मिनिस्टर्स शामिल होते हैं। CCPA के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जैसे मंत्री भी सीसीपीए में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गांधी और मुन्ना-चुन्ना डाल रहा था हल्द्वानी की महिलाओं के गले में डाका! हुआ बड़ा खुलासा…

क्या है जातिगत जनगणना?

दरअसल जातिगत जनगणना का मतलब है जब देश में जनगणना की जाए तो इस दौरान लोगों से उनकी जाति भी पूछी जाए। सीधे शब्दों में कहें तो जाति के आधार पर लोगों की गणना करना ही जातीय जनगणना है। राज्य की बात करें तो बिहार में जातिगत जनगणना कराई गई है। 


What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0