मोदी की राह चले धामी! लंदन में मोदी स्टाइल में दिखे सीएम, स्वागत से लेकर भाषण तक दिखा मोदी स्टाइल…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिन तक ब्रिटेन के दौरे पर रहे। मकसद था उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाला इन्वेस्टर समिट। जिसके लिए सीएम ने अपनी भारी भरकम टीम के साथ सीधे ब्रिटेन की धरती पर जाकर इन्वेस्टर्स से बात की। लेकिन सीएम धामी का ये ब्रिटेन दौरा निवेश लाने से ज्यादा उनके स्टाइल के कारण चर्चा में रहा।
26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक धामी ब्रिटेन में रहे। लेकिन इस दौरान सीएम धामी का मोदी वाला स्टाइल चर्चा में रहा। जिसकी शुरुआत 26 सितंबर से हुई। जब धामी लंदन एयरपोर्ट पर उतरे। धामी के स्वागत का इंतजाम ठीक वैसे ही किया गया जैसा पीएम मोदी के विदेश दौरों में प्रवासी भारतीय खुद-ब-खुद करते हैं।
यानी कई प्रवासी लंदन एयरपोर्ट पर धामी का वैसे ही इंतजार कर रहे थे जैसे पीएम मोदी के विदेश दौरों पर अप्रवासी भारतीय करते हैं। पहले से ही ढोल लेकर लोग एयरपोर्ट के बाहर पहुंच चुके थे। महिलाएं पहाड़ी लिबाज में सजी हुई थी। बस अंतर था तो एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी की जगह धामी-धामी के नारे!
सीएम धामी के साथ सेल्फी खींचने के लिए वही कश्मकश दिखी जैसी पीएम मोदी के लिए दिखती है। और इस सबके साथ स्वागत वाली भीड़ में पहुंचे एक नन्हे बच्चे को धामी ने वैसे ही गोद में उठा लिया जैसे पीएम मोदी विदेश दौरे के दौरान किसी भी अप्रवासी बच्चे को अपनी गोद पर उठा लेते हैं, उससे बात करते हैं और फिर सेल्फी लेते हैं।
लंदन एयरपोर्ट से लेकर, रोड शो और फिर बर्मिंघम वाले रोड शो तक सीएम धामी, पीएम मोदी की ही स्टाइल में दिखे। सीएम धामी जब लंदन एयरपोर्ट पर उतरे पर सफेद, कुर्ता पायजामा के साथ एक खास रंग का मैचिंग दुपट्टा उनके गले में था। जबकि बाकी दिनों में वो पीएम मोदी वाले बंद गले के कोट में दिखे।
इस दौरान धामी ने प्रोग्राम्स के मुताबिक कपड़े भी बदले। यहां तक कि सीएम धामी ने सेल्फी देते हुए भी धामी पीएम मोदी का स्टाइल नहीं छोड़ा। भीड़ में पहुंचकर उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया और मोदी स्टाइल में खूब सेल्फी देते दिखे। यहां तक कि लंदन और बर्मिंघम रोड शो के दौरान सीएम धामी ने अपने हाथ भी कुछ पीएम मोदी वाली स्टाइल में ही लहराए।
बहरहाल सीएम धामी के इस विदेश दौरे से इन्वेस्टमेंट कितना आता है ये तो भविष्य बताएगा। लेकिन धामी के लंदन दौरे की पूरी स्क्रिप्ट पीएम मोदी के स्वागत, पहनावे से लेकर उनके बातचीत करने के अंदाज के ईर्द गिर्द ही रची-बसी रही। जिसकी चर्चा है।