

आज के दौर में इंटरनेट सोशल मीडिया में किसी भी तरह की जानकारी सेकेंडों में मिल जाती है। हर व्यक्ति अपने फोन से आसानी से जानकारी जुटा सकता है। वहीं वीडियो भी देख सकता है। इससे जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर में यूट्यूब में सर्जरी का वीडियो देख कर नाबालिग युवक का ऑपरेशन कर दिया। जिससे नाबालिग की मौत हो गई।

घटना बिहार के सारण जिले के एक गांव की है। यहां एक ‘झोलाछाप’ डॉक्टर द्वारा यूट्यूब वीडियो देखकर पित्ताशय से पथरी निकालने की सर्जरी किए जाने के बाद एक किशोर की मौत हो गई। सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि आरोपी डॉक्टर अजीत कुमार पुरी को गोपालगंज जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर सारण जिले के भुआलपुर गांव का निवासी गोलू उर्फ कृष्ण कुमार है। परिजनों के अनुसार, गोलू को कुछ समय से पेट दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद बीते शुक्रवार को उसे सारण के धर्मबागी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए।
पुलिस ने कहा कि गोलू को भर्ती करने के बाद झोलाछाप ने पित्ताशय की सर्जरी करने का फैसला किया और उसकी टीम के सदस्यों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी की। सर्जरी के बाद गोलू की हालत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी की। गोलू के दादा प्रह्लाद प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे डीजल लाने के लिए भेजा था, जब मैं वापस आया, तो देखा कि पुरी यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर मेरे पोते का ऑपरेशन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।