नैनीताल: बारिश के कारण जिले के 10 रास्ते बंद!


हल्द्वानी- नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के कारण कई सड़के मालवा आने से बंद हो गई है। वहीं हल्द्वानी से लेकर लालकुआं के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए जलभराव से आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
जिले में कई राज्य मार्ग और जिला मार्ग सहित पीएमजीएसवाई की आंतरिक सड़के बंद हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 10 रास्ते बारिश के चलते बंद है। पिछले 24 घंटे में नैनीताल इलाके में सबसे ज्यादा 95 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि हल्द्वानी में 89 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
यह देखिए बंद रास्तों की लिस्ट…

जानकारी के मुताबिक गर्जिया बेतालघाट खैरना मोटर मार्ग बंद है, साथ ही रूसी बायपास मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद पड़ा है। इसके अलावा ख़ांस्यू – टांडा मोटर मार्ग, हरीशताल मोटर मार्ग भी बंद है। फतेहपुर पीपल अनिया मोटर मार्ग सहित करीब 10 सड़के बंद है। जिनको जेसीबी द्वारा खोलने का काम किया जा रहा है।