उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल: 500 टीचर्स को खाने के लाले!

Ad

हल्द्वानी- अशासकीय स्कूलों के टीचर सैलरी के संकट से जूझ रहे हैं। इन स्कूलों के टीचर्स समय पर सैलरी न मिलने से परेशान हैं। फरवरी अंत में जनवरी का भुगतान होने के बाद अब पिछले महीने का वेतन लटक गया है। सिस्टम के इस लचर रवैये के कारण टीचर्स के सामने आर्थिक समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

नैनीताल जिले में अशासकीय श्रेणी के 100 से अधिक जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें 500 से अधिक टीचर्स और कर्मचारी कार्यरत हैं। प्रभावित टीचर्स लंबे समय से सैलरी समय से नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। यह स्थिति पूरे प्रदेश में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड से अब गायब होगा कूड़े का पहाड़! मेयर और नगर आयुक्त ने लिगेसी वेस्टेज प्लांट...

ऐसे में टीचर्स और कर्मियों के सामने घर के खर्च, बच्चों की फीस और बैंक लोन का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है। इधर, प्रभावित शिक्षकों की मानें तो शिक्षा विभाग फरवरी की सैलरी को बजट न होने का हवाला दे रहा है। कुछ स्कूलों में जनवरी का भुगतान भी नहीं हो पाया है। मार्च भी आधा निकल चुका है। अब टीचर्स और कर्मियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद जायसवाल अशासकीय स्कूलों के जनवरी की सैलरी जारी हो गई है। यदि कहीं का भुगतान रुका है तो इसे दिखवाया जाएगा। फरवरी की सैलरी आइएफएमएस पोर्टल में मेंटीनेंस की वजह से नहीं हुआ है, इसे जल्द जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी दो बच्चों का बाप..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0