उत्तराखंडबड़ी-खबर

नैनीताल: खुले में सुसु-पॉटी करने के बाद देने पड़ेंगे 500…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत घर-घर शौचालय से लेकर सार्वजनिक शौचायलयों तक का निर्माण हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग खुले में ही पॉटी और सुसु करना पसंद करते हैं। लेकिन पर्यटक नगरी नैनीताल में ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। आपका एक पॉटी और सुसु की कीमत आपसे 500 रुपए तक वसूली जा सकती है। ‌ और नैनीताल नगर पालिका आपकी जेब से यह पैसा निकाल लेगी। ‌ इसलिए भूल कर भी पर्यटक नगरी नैनीताल में खुले में सुसु या पॉटी ना करें। नगर पालिका के कर्मचारियों की नजर पड़ते ही आपको यह सुसु और पॉटी महंगी पड़ सकती है। ‌ इसलिए शौचालयों का ही इस्तेमाल करें। ‌

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

दरअसल, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त यानी ODF घोषित किया गया है। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि शहर में कोई उल्लंघन करता मिला तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई होगी। ईओ के मुताबिक खुले में शौच पर 500 रुपए और लघुशंका पर 100 रुपए का जुर्माना लगेगा। शहर में पब्लिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। घरों में भी 200 से अधिक शौचालयों का निर्माण भी कराया गया है, ताकि हर परिवार को स्वच्छता की सुविधा मिल सके। लेकिन इसके बावजूद अगर कोई झील के किनारे या फिर शहर के किसी भी सार्वजनिक जगह पर गंदगी करता पकड़ा गया तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
Ad