उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल और हरिद्वार से कांग्रेस के चेहरों पर टिकी सबकी निगाह! आज होगा फैसला

19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव होना है, 5 जून को मतगणना की भी चुनाव आयोग ने तारीख निश्चित कर दी है। लेकिन अभी तक कांग्रेस नैनीताल और हरिद्वार सीट से अपना प्रत्याशी नहीं चुन पाई है। आज दिल्ली में सीडब्ल्यूसी बैठक है जिसमें यह तय किया जाएगा कि नैनीताल और हरिद्वार सीट से कांग्रेस पार्टी किस पर दाव खेलती है। कौन इन दो सीटों से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा। उत्तराखंड की पांच में से तीन संसदीय सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार चुकी है, लेकिन दो सीटों पर अभी असमंजस बना हुआ है। हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर की सीटों से कांग्रेस को अधिक उम्मीदें हैं।

इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या अधिक है। यही कारण है कि इन सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी खासी मशक्कत की जा रही है। माना जा रहा है कि मंगलवार शाम नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं की बैठक में दोनों सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों पर मुहर लग सकती है। पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी दिल्ली में है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

कांग्रेस में इन नाम की है चर्चा

बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। जबकि कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल सीट में प्रत्याशियों के चयन में उलझी हुई है। हरिद्वार से हरीश रावत, करण माहरा और वीरेंद्र रावत का नाम चर्चा में है। जबकि नैनीताल से खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक रणजीत रावत और पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी का नाम चर्चा में है।

बीजेपी ने किसे दिया टिकट?

बीजेपी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय टम्टा को अल्मोड़ा से, अजय भट्ट को नैनीताल-उधम सिंह नगर से और माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिहरी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार से और बीजेपी की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को गढ़वाल सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad