उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

नैनीताल: बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने दाखिल किया नामांकन! भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद..

नैनीताल- बरसात के बीच जिला पंचायत सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के बाद जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने रामाणी आनसिंह पनियाली सीट से जबकि दीपा दरम्वाल ने देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट से नामांकन दाखिल किया।

बेला तोलिया, जो पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं, एक बार फिर रामणी आनसिंह पनियाली सीट से मैदान में उतरी हैं।

वहीं, वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल की पत्नी दीपा दरम्वाल ने देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट से चुनावी ताल ठोकी है। दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति देखने को मिली, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: होटल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म! आरोपी पर पॉस्को का केस दर्ज..

नामांकन के दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल भी मौजूद रहे।

इन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि इन दोनों प्रत्याशियों को पार्टी का पूरा समर्थन प्राप्त है।

नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने क्षेत्रवासियों से जनसमर्थन की अपील की और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का भरोसा जताया। जनता की भी उत्सुकता चरम पर है, क्योंकि दोनों ही वार्डों से यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा समर्थित इन दोनों चेहरों में से जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अवैध रूप से दुकानों में परोसी जा रही थी शराब! प्रशासन ने मारा छापा.. मचा हड़कंप…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad