नैनीताल: देर रात खाई में गिरी कार.. पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर बचाई तीन की जान, एक ने तोड़ा दम..
हल्द्वानी- शनिवार देर रात यूपी के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि ज्योलीकोट चौकी क्षेत्र में शनिवार देर रात करीब 12:20 पर एक कार नैना गांव से आगे गहरी खाई में गिर गई है। साथ ही कॉलर अपना लोकेशन भी नहीं बता पा रहे हैं।
ऐसे में सूचना मिलने के बाद तुरंत थाना तल्लीताल और ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। और 2 घायलों का रेस्क्यू करते हुए 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा गया।
वहीं पुलिस टीम ने मौके से बाकि 2 घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस, एसडीआरएफ की मदद से 200 मीटर गहरी खाई से ऊपर सड़क पर पहुंचाया। और उन्हें भी तुरंत दूसरी 108 एंबुलेंस की मदद से बीडी पाण्डेय हॉस्पिटल मल्लीताल पहुंचाया। रेस्क्यू करीब 3 घंटे तक चला।
पुलिस के अनुसार खाई में गिरे वाहन संख्या की UP 25 DD 4750 (वैगन आर) गाड़ी थी। जिसमें चार लोग सवार थे। सभी को तत्काल रेस्क्यू कर बीडी पाण्डेय हॉस्पिटल मल्लीताल पहुंचाया गया। जिसमें आलोक सक्सेना द्वारा वाहन चलाया जाना बताया। चारों व्यक्ति बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे। वहीं घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचा कर उपचार कराया गया। एक घायल मौजूम खान को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
घायलों का विवरण निम्न प्रकार है..
1- युवराज पुत्र कपिल निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 17 वर्ष
2- पारस रस्तोगी पुत्र कैप्टन रस्तोगी निवासी बड़ा बाजार बड़ी भौनपुर उम्र 18 वर्ष
3- आलोक सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली उम्र 42 वर्ष,(ड्राइवर)
4- मौजूम पुत्र नमालूम निवासी बड़ा बाजार महौला खननू बरेली उम्र 26 वर्ष (मृत्यु)