नैनीताल: ब्लॉक प्रमुख की फेसबुक पर बन गई फर्जी आईडी, फिर हैकर ने की पैसों की डिमांड


इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, हैकर द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक हैंडल और इंस्टाग्राम हैंडल पर लोगों की फेक अकाउंट बनाए जा रहे हैं, फिर हैकर उन के करीबी लोगों से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. आज एक मामला भीमताल से सामने आए हैं जहां भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट की फेसबुक आईडी हैकर द्वारा हैक की गई, फिर उनके करीबी लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पैसों की भी डिमांड की गई.

भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने फेसबुक पर यह जानकारी पोस्ट कर शेयर की है, उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि मेरी फेसबुक आईडी किसी हैकर द्वारा हैक कर ली गई है और वह मेरे नजदीकी लोगों को रिक्वेस्ट भेज रहा है, फिर पैसों की डिमांड कर रहा है. उन्होंने सभी लोगों अपील की है और लोगों से कहा है उनके नाम यानी फर्जी अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो प्लीज उसे एक्सेप्ट न करें.
आपको भी है सावधान रहने की जरूरत
अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी सतर्क हो जाएं क्योंकि कभी भी हैकर द्वारा आपका फर्जी फेसबुक हैंडल या इंस्टाग्राम हैंडल बनाया जा सकता है. अपने फेसबुक हैंडल, इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर हैंडल पर किसी की भी अनजान व्यक्ति को न जोड़े.