उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमदेशबड़ी-खबर

नैनीताल की युवती और छह महीने की मासूम की दिल्ली में हत्या करने वाला हल्द्वानी से गिरफ्तार!

नई दिल्ली- लिव इन रिलेशनशिप में रह रही नैनीताल की युवती का गर्भपात कराना और चारित्र पर शक दोहरे हत्याकांड की वजह बना। मजनू का टीला इलाके में मंगलवार दोपहर सोनम उर्फ सोनल आर्य (22) और छह महीने की सासूम यशिका की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने खुलासा कर दिया।

वारदात के 24 घंटे क्रि भीतर पुलिस ने सोनम के लिव इन पार्टनर निखिल को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि सोनम उससे शादी नहीं करना चाहती थी। इस बीच सोनम गर्भवती हो गई। युवक ने गर्भपात कराने से मना किया और शादी की बात की, लेकिन सोनम तैयार नहीं हुई।

पुलिस के अनुसार मजनू का टीला दिल्ली इलाके में लिव इन पार्टनर सोनम व उसकी सहेली की छह महीने की बच्ची की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी निखिल को उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने नेपाल भागने की कोशिश करते हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले!

निखिल को शक था कि सोनम का सहेली लक्ष्मी के पति दुर्गेश के साथ अवैध संबंध है। दुर्गेश के कहने पर ही सोनम ने कुछ महीने पहले गर्भपात कराया था। इसी शक में झगड़ा होने पर वह सहेली के घर जाकर रहने लगी थी। गर्भपात कराने के शक में बदला लेने के लिए निखिल ने सोनम संग दुर्गेश की बेटी की हत्या कर दी थी।

डीसीपी उत्तरी जिला राजा बांठिया के मुताबिक आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। इसके लिए वह पैसे इक‌ट्ठा कर रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया 8 जुलाई को सिविल लाइंस थाना पुलिस को मजनू का टीला में दो लोगों की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर सोनम नाम की महिला और छह महीने की बच्ची याशिका घर में मृत पाई गईं।

पूछताछ से पता चला कि घटना के दिन लक्ष्मी अपने पति दुर्गेश के साथ बड़ी बेटी को लाने स्कूल गई थी। तभी निखिल ने उसके घर पहुंचकर दोनों की हत्या कर दी। स्पेशल स्टाफ की टीम ने निखिल के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ से सुराग मिलने पर निखिल की तलाश में पुलिस टीम को हल्द्वानी, उत्तराखंड भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नाबालिग को स्कूटी देना पड़ा भारी! युवती पर केस..

तकनीकी जांच से पता चला कि निखिल कई मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था। उक्त नंबरों की जांच से पता चला कि वह उत्तराखंड के कई लोगों के संपर्क में था। निखिल की बहन के ब्वाय फ्रेंड राहुल से पूछताछ में पता चला कि वह टनकपुर के पास बनबसा बार्डर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है। इसके बाद उसे हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
Ad