उत्तराखण्डबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

नैनीताल: जंगलों की आग बुझाने में जुटा MI17 हेलीकॉप्टर.. देखिए वीडियो…

नैनीताल- उत्तराखंड में वनाग्नि की लगातार बढ़ रही घटनाओं से निपटने के लिए अब वायुसेना ने मोर्चा संभाला है। नैनीताल जिले में सरकार ने वायुसेना के MI17 हैलीकॉप्टर को जंगलों की आग बुझाने के लिए लगा दिया है। शनिवार सुबह से ही शुरू हुए इस मिशन में वायुसेना के हैलीकॉप्टर MI17 ने भीमताल झील से पानी भरा और पाइंस क्षेत्र में आग बुझाई।

बता दें कि जंगलों में लगी आग इतनी भीषण है कि वन विभाग, दमकल विभाग के अलावा आर्मी के जवान भी इस पर काबू पाने के लिए जुट गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन के आला अधिकारियों के बीच गहन चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। आग पर तेजी से काबू पाने के लिए वायुसेना के हैलीकॉप्टर की मदद ली जाए।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

यह देखिए वीडियो…

हालांकि शुक्रवार शाम को वायुसेना के एक MI17 हैलीकॉप्टर नैनीताल पहुंचा। शनिवार सुबह क्षेत्र का जायजा लेने के बाद सुबह करीब 7 बजे हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बकेट में पानी भरा और मिशन पर निकल गया।

जिले के इन इलाकों में धधक रहें हैं जंगल

नैनीताल जिले के पाइंस, भूमियाधार, ज्योलिकोट, नारायणनगर, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर सहित क्षेत्र के कई जंगल इन दिनों बुरी तरह से धधक रहे हैं। इस साल बरसात नहीं के बराबर होने के कारण सूखे जंगल जगह जगह जल रहे हैं, जिसपर काबू पाने के लिए दमकल विभाग और वन विभाग ने पूरा जोर लगा दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

इससे पहले भी साल 2019 और 2021 के फायर सीजन में इसी तरह अनियंत्रित आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के MI17 हैलीकॉप्टर बुलाया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad