उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे में 12 तोले सोने के साथ पकड़ा शातिर चोर!

Ad

नैनीताल पुलिस ने एक शातिर चोर गिरफ्तार किया है। चोर के पास से 12 तोले सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। थाना भीमताल निवासी व्यक्ति ने थाना भीमताल में 7 जनवरी को तहरीर दी थी कि वह किसी काम से परिवार सहित हल्द्वानी गया था। इस दौरान उसके घर से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये।

जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी की घटना का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी ने टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हल्द्वानी जाने वाले रास्ते में चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली के पास से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम! परिजनों का रो-रोकर…

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभिय़ुक्त ने बताया कि वह चोरी किए गए जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी की घटना का मात्र 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है।

पुलिस द्वारा बरामद माल
1- सफेद धातु डायमंड टाप्स – 02 अदद
2-कंगन बड़े पीली धातु – 02 अदद
3- पीली धातु कान का टाप्स- 01 अदद
4- पीली धातु सोने की अंगुठी- 01 अदद
5- पीली धातु कान की गोल बाली- 02 अदद
6- पीली धातु की पैडल चैन सहित – 01 अदद
7-पीली धातु तिलहरी मय काले दाने – 01 अदद
8-पीली धातु मंगलसूत्र – 01अदद (कुल 12 तोला लगभग, अनुमानित कीमत मूल्य- 8,40,000.00रु0)

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आग का गोला बनी चलती बाइक! सवार युवक ने ऐसे बचाई जान.. वीडियो...

घटना का तत्काल खुलासा करने पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए पच्चीस सौ रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0